Atishi Marlena: आतिशी का Delhi CM बनने पर Swati Maliwal का बड़ा बयान

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किया है। सीएम पद पर आतिशी के नाम की घोषणा के साथ ही स्वाति मालिवाल का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 September 2024, 1:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: तमाम तरह की अटकलों और राजनीतिक कयासों के बीच दिल्ली (Delhi) को नया मुख्यमंत्री (CM) मिल गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधायक दल की बैठक के आतिशी (Atishi) को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया। आतिशी दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने तक सीएम के पद पर बनीं रहेंगीं। वे दिल्ली के इतिहास में तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम के ऐलान के साथ तमाम तरह की सियासी प्रतिक्रियाओं भी सामने आने लगीं है। आतिशी को सीएम बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद (Rajyasabha MP) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) का बड़ा बयान सामने आया है।

आप सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त की है और आतिशी को पीएम बनाने पर एक तरह से नाखुशी जतायी है। 

आतिशी के सीएम पद को लेकर आतिशी ने लिखा “दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी।“

स्वाति मालीवाल का पोस्ट

स्वाति मालीवाल ने इस पोस्ट में आगे लिखा की “उनके (आथिशी) हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था।“ 

स्वाति लिखती हैं कि वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!

Published : 
  • 17 September 2024, 1:15 PM IST