महात्मा गांधी इंटर कालेज सिसवा के सहायक अध्यापक को किया गया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

डीएन संवाददाता

सिसवा नगर में स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज के सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर



महराजगंज: लोक सभा चुनाव में जिन मतदान कर्मियो की ड्यूटी लगी है लगातार उनका प्रशिक्षण चल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में कार्मिकों की उपस्थिति काफी अच्छी रही है और जो लोग बिना समुचित कारण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं, उनके अप्रैल के पूरे माह का वेतन रोकने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के तीसरे दिन भी दो सत्रों में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रथम सत्र पूर्वाह्न 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरा सत्र अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 तक चला। प्रत्येक सत्र में 500 मतदान कार्मिकों को 80 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

बृहस्पतिवार को 2 कार्मिक अनुपस्थित रहे। दीनानाथ सहायक अध्यापक, परतावल इंटर कॉलेज को वेतन बाधित करने के अतिरिक्त चेतावनी जारी करते हुए 26 अप्रैल 2024 को प्रथम सत्र में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

जबकि विश्वदीपक सहायक अध्यापक महात्मा गांधी इंटर कालेज सिसवा बाजार को बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण वेतन बाधित करने के साथ निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।










संबंधित समाचार