Uttar Pradesh: अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द, स्वार विधानसभा सीट रिक्त घोषित
उत्तर प्रदेश की स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा सुनाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की विधान सभा सदस्यता भी रद्द हो गई है। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने स्वार विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। मुरादाबाद के एमपी-एमएलए कोर्ट ने कल अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से ही विधायक चुने गये लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद अब उनकी विधायकी खत्म हो गई है।
मुरादाबाद के एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान 2008 के एक मामले में दो-दो साल की सजा सुनाई थी। उनको सड़क जाम करने, जनता को उकसाने के मामले मेें दोषी करार दिया गया।
यह भी पढ़ें |
उन्नाव रेप कांड: पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का का बड़ा बयान
अब्दुल्ला आजम दूसरी बार सदन की सदस्यता के अयोग्य घोषित किए गए हैं। इससे पहले वर्ष 2020 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उनके चुनाव को रद्द कर दिया था। न्यायालय ने कहा था कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में स्वार सीट से जीत हासिल करने वाले अब्दुल्ला चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम उम्र के थे।
गौरतलब है कि मुरादाबाद की एक अदालत ने वर्ष 2008 में गलत तरीके से धरना-प्रदर्शन करने के मामले में पिछले सोमवार को आजम खां और अब्दुल्ला को दो-दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि अदालत ने दोनों को जमानत भी दे दी थी। दोनों पर 31 दिसंबर 2007 को रामपुर में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर जांच के लिए दो जनवरी 2008 को अपना काफिला रोके जाने के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन कर रास्ता जाम करने का आरोप था।
कोर्ट द्वार दो साल की सजा होने के चलते अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता खत्म होना लगभग तय माना जा रहा था। अब कोर्ट ने इस पर मुहर लगाते हुए स्वार विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है, जिससे उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: तमंचा लहराते शिपिंग कंपनी के दफ्तर में घुसे पांच नकाबपोश बदमाश, इस तरह की लाखों की डकैती
रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर 61,103 वोटों से अपना दल (एस) के हैदर अली खान को हराकर जीत दर्ज की थी।