Assam Recruitment: गुवाहाटी हाईकोर्ट में ड्राइवर के पदों पर निकली भर्ती, इस तिथि से होंगे आवेदन

गुवाहाटी हाई कोर्ट असम ने ड्राइवर (चौफर) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2024, 3:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गुवाहाटी हाई कोर्ट असम ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी और प्रारंभिक अवधि 1 वर्ष की होगी। अभ्यर्थी उपरोक्त पदों के लिए वेबसाइट (ghconline.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि
आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी इसकी अंतिम तिथि 11 जनवरी शाम 05:00 बजे तक है।

आयु-सीमा
आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम 40 वर्ष, ओबीसी/अल्पसंख्यकों की अधिकतम 43 वर्ष, एससी/एसटी(पी)/एसटी(एच) के लिए अधिकतम 45 वर्ष और दिव्यांगों के लिए अधिकतम 50 वर्ष तय की गई है।

चयन प्रक्रिया
•    पहला चरण: लिखित परीक्षा
•    दूसरा चरण: ड्राइविंग टेस्ट
•    तीसरा चरण: मौखिक परीक्षा

पात्रता मानदंड
भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा-10) पास होना अवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास असम राज्य के रोजगार कार्यालय का वैध पंजीकरण नंबर होना भी जरूरी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/