असम: प्रतिबंधित नशीली गोलियां ‘याबा’ जब्त की गईं, तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य में दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित नशीली गोलियां ‘याबा’ बरामद करने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नशीली गोलियां ‘याबा’ जब्त की गईं, तीन गिरफ्तार
नशीली गोलियां ‘याबा’ जब्त की गईं, तीन गिरफ्तार


गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य में दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित नशीली गोलियां ‘याबा’ बरामद करने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक अभियान राज्य के दक्षिणी क्षेत्र सिलचर में और दूसरा अभियान गुवाहाटी में चलाया गया।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर शुक्रवार को पोस्ट कर कहा, ‘‘गुप्त सूचनाओं के आधार पर, पुलिस ने सिलचर में मादक पदार्थ रोधी एक अभियान चलाया और एक व्यक्ति को 50 हजार ‘याबा’ के साथ पकड़ा, जिन्हें पड़ोसी राज्य से ले जाया जा रहा था। जांच की जा रही है।’’

दूसरा अभियान गुवाहाटी के कताहबाड़ी इलाके में चलाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अन्य पोस्ट में बृहस्पतिवार शाम उन्होंने लिखा, ‘‘विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए, असम के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) एक अभियान चलाया और गुवाहाटी के कताहबाड़ी में ‘याबा’ की 29 हजार गोलियां बरामद कीं। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। असम पुलिस को बधाई।’’

‘मेथमफेटामाइन’ और कैफीन के मिश्रण वाली ‘याबा’ नशीली गोलियों को ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है। इसे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।










संबंधित समाचार