असम: ऑयल इंडिया के तेल कुएं में दूसरे दिन भी आग की लपटें, दो लोगों की मौत

असम के तिनसुकिया जिले में स्थित ऑयल इंडिया के तेल कुएं में लगी भीषण आग दूसरे दिन भी जारी है। इस घटना के कारण दो लोगों की मौत हो गयी। पढिये, पूरा अपडेट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2020, 12:06 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: असम में सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में लगी भीषण आग की लपटें दूसरे दिन भी जारी हैं। आग पर काबू पाने के लिए NDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद है। दूसरे दिन आग व धुएं की चपेट में आने और दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। 

असम के तिनसुकिया जिले में स्थित ऑयल इंडिया के इस कुएं में लगी आग का अब आस-पास की गांवों में फैलने का खतरा बढ रहा है। बुधवार को इस घटना में मारे गये दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 

ऑयल इंडिया के इस कुएं से पिछले 14 दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था। मंगलवार को इसमें बड़े विस्फोट के साथ आग लग गई। आग की लपटें धीरे-धीरे तेज हुई और आसपास के क्षेत्रों में फैलने लगी। दोपहर बाद लगी यह आग इतनी भयंकर थी कि इसे दो किलोमीटर से अधिक की दूरी से देखा जा सकता था।

सिंगापुर की फर्म अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल के तीन विशेषषज्ञ घटनास्थल पर ही थे, जब कुएं में आग लगी। उस समय कुएं से कुछ उपकरण निकाले जा रहे थे।
 

No related posts found.