अरविंद केजरीवाल को जाना होगा जेल, जानिये आवास सौंदर्यीकरण मामले में किस नेता ने किया ये दावा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मंगलवार को दावा किया कि अपने सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल जाना होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी


नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मंगलवार को दावा किया कि अपने सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल जाना होगा।

बिधूड़ी यहां केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। भाजपा ने सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण पर 15 लाख रुपये तक खर्च करने के हकदार थे लेकिन इसके बदले उन्होंने 45 करोड़ रुपये खर्च कर डाला।

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly: रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार से की ये मांग, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक केजरीवाल तिहाड़ जेल नहीं पहुंच जाते, तब तक भाजपा के कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे।’’

सौंदर्यीकरण में हुए खर्च में ‘घोटाले’ का आरोप लगाते हुए, भाजपा ने केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग की है।

बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के ‘गलत कामों’ का दिल्ली की जनता के सामने पर्दाफाश हो गया है और उन्हें 2025 में सत्ता से हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल के बंगले की तुलना सद्दाम हुसैन, किम जोंग के आवासों से, पढ़ें पूरा अपडेट

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार बनाएगी।

आप नेताओं ने कहा है कि भाजपा-नीत केंद्र सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से देश का ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल पर हमले कर रही है।










संबंधित समाचार