Covid19: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अब आजमाया ये दांव

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जानिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कोरोना को लेकर क्या कहा है..

सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल


नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या काफी चिंताजनक हो रही है। आए दिन कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। 

यह भी पढ़ें: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अनलॉक 2 में किया गया ये नया बदलाव..

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होनें कहा है दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक लाख के करीब पहुंचने और इसके संक्रमण के तीन हजार से अधिक लोगों के जान गंवाने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को फिर कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से कहा कि पिछले सप्ताह की तुलना में राजधानी में कोरोना की स्थिति और अधिक सुधार है। प्लाज्मा बैंक शुरू हो गया है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर प्लाज्मा दान करने की भी फिर अपील की। 

The number of people who need plasma is more than those coming forward to donate it. I urge all those who are eligible to come forward and donate plasma. It will not cause any pain or weakness. Those donating plasma are doing selfless service to society: Delhi CM #COVID19 pic.twitter.com/gbwsBPnKUC

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब रोजाना 20,000 से 24, 000 कोरोना जांच हो रही है। प्लाजमा दान करने वालों की कम संख्या को देखते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर प्लाज्मा दान करने वालों की संख्या नहीं बढ़ी तो स्टॉक में जो प्लाज्मा रखा है वह सब खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, “ मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर प्लाज्मा दान करने के लिये आगे आएं।”










संबंधित समाचार