Arvind Kejriwal: केजरीवाल जल्द छोड़ेंगे सीएम आवास, यहां हो सकता है नया ठिकाना

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नए ठिकाने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2024, 1:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री (EX CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जब से सरकारी आवास (Residence) छोड़ने की घोषणा की है, उन्हें और उनके परिवार (Family) को रहने के लिए अपना घर देने वाले लोगों की होड़ लग गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अरविंद केजरीवाल को चाहने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद, कार्यकर्ता और आम नागरिक समेत हर क्षेत्र से जुड़े लोग उनको अपने घर में रहने की पेशकश कर रहे हैं। अपनी सामाजिक, आर्थिक या राजनीतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना दिल्ली के लोगों ने अपना दिल और घर के दरवाजे दोनों अरविंद केजरीवाल के लिए खोल दिए हैं।

कई लोग केजरीवाल के परिवार के लिए अपना घर देने को तैयार

कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके परिवार को अपने साथ परिवार के साथ रहने का अनुरोध किया है तो कईयों ने अपने घर को साझा करने की पेशकश की है और कई लोग उनके रहने के लिए अपना खाली घर उपलब्ध करा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल को रहने के लिए घर देने की पेशकश पूरी दिल्ली से आई हैं। जिनमें डिफेंस कॉलोनी, पीतमपुरा, जोर बाग, चाणक्यपुरी, ग्रेटर कैलाश, वसंत विहार और हौज खास समेत अन्य इलाके शामिल हैं।

पूर्व सीएम को ऐसे घर की है तलाश

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते हैं और वह ऐसे घर की तलाश में हैं, जहां उनका परिवार आराम से सहूलियत के साथ रह सके।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र यानी नई दिल्ली के पास ही रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं। नई दिल्ली विधानसभा से विधायक अरविंद केजरीवाल हमेशा अपने निर्वाचित क्षेत्र से जुड़े रहना चाहते हैं। लिहाजा वह एक ऐसे घर की तलाश में है जो सभी प्रकार की बाधाओं और विवादों से मुक्त हो।

आसानी से हो पाए आना और जाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक ऐसा घर ढूंढने पर ध्यान दे रहे हैं, जहां से वह अपने समय और संसाधनों का पूरी क्षमता से इस्तेमाल कर सकें और उसमें किसी भी तरह की कोई रुकावट न आए।