

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग हाईकोर्ट ने फिर खारिज कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग लगातार चलती आ रही है। केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग को हाईकोर्ट ने एक बार फिर खारिज कर दिया है। यह तीसरी बार है, जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मांग को खारिज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मांग को खारिज करने के साथ ही आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक को कड़ी फटकार भी लगाई।
हाई कोर्ट सीएम को हटाने की याचिका पहले भी खारिज कर चुका है। अदालत ने इस मामले पर याचिकाकर्ता को चेतावनी दी है।