महराजगंज की सड़कों पर चल रहे अवैध ई–रिक्शा चालकों की आई शामत, जानिये पूरा मामला
महराजगंज ARTO शुक्रवार को नगर के सड़को पर उतरे। इस दौरान अवैध रूप से चल रहे ई–रिक्शा चालकों का चालान काटा गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: शुक्रवार को बस स्टेशन परिसर में एआरटीओ विनय कुमार ने ई–रिक्शा चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया हैं।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: गुस्ताख युवक के पीछे पड़ी पुलिस तो देखिये क्या हुआ
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ARTO ने बिना लाइसेंस और बिना गाड़ी के नंबर के धड़ल्ले से चल रहे ई-रिक्शा चालकों को रोक कर जांच किया और कार्यवाही करते हुए दर्जनों ई–रिक्शे को सीज कर दिया हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: गोरखपुर में यातायात व्यवस्था को लेकर ये नया आदेश जारी, मनमाना चालान को लेकर बना सख्त कानून
इस दौरान उन्होंने बिना वैध दस्तावेजों के धड़ल्ले से सड़कों पर चल रहे अवैध रिक्शों पर लगाम लगाई और कई के चालान काटे। रिक्शा चालकों को अपने-अपने दस्तावेज ठीक कराने के बाद ही सड़कों पर चलने की हिदायत दी गई ताकि कोई दुर्घटना न हो।