भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर ताबड़तोड़ छापेमारी, दमन दीव समेत कई क्षेत्रों की लग्जरी गाड़ियां सीज

सोनौली बार्डर पर रात के अंधेरे ARTO की अवैध बस चालकों पर ताबडतोड़ छापेमारी के दौरान तीन लग्जरी गाड़ियां समेत 8 वाहन सीज की गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Updated : 26 April 2024, 1:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भारत-नेपाल के सोनौली बस डिपो के आस-पास से नेपाल के यात्रियों को लेकर बिना परमिट की बसें दिल्ली तक संचालित होने की सूचनाएं मिलती रहतीं थीं। इस तरह के बसों के संचालन से सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खुफिया जानकारी मिलने के बाद ARTO विनय कुमार ने बीती आधी रात को सोनौली डिपो केआस–पास अचानक छापेमारी अभियान चलाया।

गाड़िया सीज करते एआरटीओ

छापेमारी में 03 बसों को सीज किया गया है। सीज की गई बसो में से दमन दीव की दो और यूपी के बागपत की एक बस है। सीज की हुई यह तीनों बसे लग्जरी है।

इसके अतिरिक्त कोयला लेकर नेपाल जा रहे 05 ओवरलोड ट्रको को भी सीज किया गया है। 

स्थानीय ट्रैवल एजेंसियों की ARM करेंगे जांच

भारत–नेपाल की यात्रियों को बरगला कर प्राइवेट वाहन सवारी ढोते है जिससे यूपी परिवहन को भारी क्षति पहुंच रही थी। जिसकी शिकायत ARM से होने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी ट्रैवल एजेंसियों की जांच करेंगे।

Published : 
  • 26 April 2024, 1:37 PM IST

Advertisement
Advertisement