केरल के पहाड़ी इलाके के रिजॉर्ट में हथियारबंद संदिग्ध माओवादी पहुंचे, पुलिस ने शुरू की जांच

डीएन ब्यूरो

संदिग्ध माओवादियों का एक समूह अत्याधुनिक हथियारों के साथ उत्तरी केरल जिले के एक निजी रिजॉर्ट में पहुंचा और संपदा कर्मियों के मुद्दों के बारे में मीडिया को एक बयान भेजने के लिए प्रबंधक के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केरल के पहाड़ी इलाके के रिजॉर्ट में हथियारबंद संदिग्ध माओवादी पहुंचे
केरल के पहाड़ी इलाके के रिजॉर्ट में हथियारबंद संदिग्ध माओवादी पहुंचे


वायनाड (केरल):  संदिग्ध माओवादियों का एक समूह अत्याधुनिक हथियारों के साथ उत्तरी केरल जिले के एक निजी रिजॉर्ट में पहुंचा और संपदा कर्मियों के मुद्दों के बारे में मीडिया को एक बयान भेजने के लिए प्रबंधक के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम 6.40 बजे थलप्पुझा थाने के अधिकार क्षेत्र में मक्कीमाला के एक रिजॉर्ट में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक माओवादियों की संख्या छह थी और उन्होंने होटल के कर्मचारियों से फोन लेने पर कथित तौर पर जोर दिया। इसके बाद उन्हें पत्रकारों के एक चुनिंदा समूह को अपना बयान संदेश भेजने वाले मंच व्हाट्सऐप पर भेजने का निर्देश दिया।

माओवादियों ने कोई धमकी जारी नहीं की और न ही रिजॉर्ट के भीतर दहशत पैदा की। पत्रकारों को सफलतापूर्वक संदेश भेजने के बाद वे परिसर से चले गए।

खुफिया अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 










संबंधित समाचार