अर्जुन पासी हत्याकांड: विकास भवन पर धरना देने आए दलित संगठन को नही मिली परमिशन

डीएन ब्यूरो

नसीराबाद में हुए अर्जुन पासी हत्याकांड के मामले में दलित संगठन द्वारा दिए जाने वाले धरने को पुलिस ने परमिशन नाम होने के कारण रोक दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धरने के लिए एकत्रित हुए संगठन के लोग
धरने के लिए एकत्रित हुए संगठन के लोग


रायबरेली: सोमवार को रायबरेली (Raebareli) जिले के पुरानी तहसील में दलित संगठन (Dalit Organisations) के कार्यकर्ता जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एकत्र हुए। इससे पहले की यह लोग विकास भवन (VIkas Bhawan) के सामने पहुंचकर धरना (Protest) देते पुलिस (Police) ने परमिशन (Permission) न लेने का कारण बताकर धरना नही होने दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि अर्जुन पासी की हत्या के मामले में न्याय दिलाने के नाम पर पूर्व से आयोजित धरना प्रदर्शन पर जिला पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी।

परमिशन न होने पर रोको पुसिस ने 

लखनऊ से धरने के लिए पहुंचे राष्ट्रीय कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमोद रावत को पुलिस ने समझा-बुझाकर वापस कर दिया है। पुलिस का कहना था कि बिना परमिशन के कोई धरना प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है। बताते चलें कि आज सोमवार को शहर के विकास भवन में जो धरना होने वाला था। शासन से बिना आदेश लेकर किया जा रहा था। इसलिए रायबरेली प्रशासन ने धरना पर रोक लगा दिया है पुलिस ने कहा की अनुमति मिलने के बाद ही धरना प्रदर्शन किया जा सकता है।

मामले ने पकड़ा तूल

वही इस मामले की तूल पकड़ता देख एक बार फिर से भीम युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने की तैयारी को लेकर पूरे भारत में पहले कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। जिसकी भनक जिला प्रशासन को लगने के बाद रायबरेली जिला प्रशासन ने भीम युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र भीमराज को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं भड़काऊ पोस्ट डालने वाले उसके उसके भाई शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिसके बाद से वह फरार है।










संबंधित समाचार