Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका, शिंदे गुट में शामिल हुए अर्जुन खोतकर
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व मंत्री और शिवसेना के उप नेता अर्जुन खोतकर ने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना समूह में शामिल हो रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जालना: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व मंत्री और शिवसेना के उप नेता अर्जुन खोतकर ने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना समूह में शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने की खबर सुन चौंके लोग, क्या उद्धव ठाकरे से छीन जायेगी शिवसेना?
श्री खोतकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने 40 वर्षों तक शिवसेना की सेवा की है लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बातें, जानिये बड़े अपडेट
उन्होंने कहा कि श्री ठाकरे, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत और पार्टी के कुछ स्थानीय नेताओं से बात की, उनके सामने अपनी मुश्किलें रखीं जिनका वह और उनके परिवार के सदस्य सामना कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ठाकरे के खिलाफ कभी नहीं बोलेंगे और दूसरों को भी ऐसा ही करने की सलाह दी। (वार्ता)