Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका, शिंदे गुट में शामिल हुए अर्जुन खोतकर

डीएन ब्यूरो

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व मंत्री और शिवसेना के उप नेता अर्जुन खोतकर ने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना समूह में शामिल हो रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अर्जुन खोतकर शिंदे खेमे में शामिल (फाइल फोटो )
अर्जुन खोतकर शिंदे खेमे में शामिल (फाइल फोटो )


जालना: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व मंत्री और शिवसेना के उप नेता अर्जुन खोतकर ने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना समूह में शामिल हो रहे हैं।

श्री खोतकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने 40 वर्षों तक शिवसेना की सेवा की है लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा।

उन्होंने कहा कि श्री ठाकरे, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत और पार्टी के कुछ स्थानीय नेताओं से बात की, उनके सामने अपनी मुश्किलें रखीं जिनका वह और उनके परिवार के सदस्य सामना कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ठाकरे के खिलाफ कभी नहीं बोलेंगे और दूसरों को भी ऐसा ही करने की सलाह दी। (वार्ता)










संबंधित समाचार