Maha Kumbh: महाकुंभ में जाने से पहले पढ़िए ये काम की खबर

अगर आप भी महाकुंभ में जाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले जान लें ये जरूरी बात। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2025, 3:09 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी हैं। कुंभ के मेले में करोड़ों की संख्या में लोग आते हैं। इस बार मेले में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। वहीं मेले में इतनी भीड़ होती है कि कई लोग अपनों से बिछुड़ जाते हैं। अगर आप भी गलती से अपनों से बिछड़ जाएं तो घबराने की जरूरत नही है। सबसे पहले ये काम करें। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अगर आप महाकुंभ में अपने परिवार से बिछड़ गए हैं, तो घबराने की बजाय सबसे पहले कुछ खास कदम उठाएं। प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं, ताकि आप जल्दी से अपने परिवार से मिल सकें। आइए जानें, बिछड़े हुए अपनों को कैसे ढूंढें और सुरक्षित वापस घर कैसे लौटें।

पुलिस प्रशसान किए सुरक्षा के इंतजाम

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में खोए हुए लोगों को उनके परिवार से मिलवाने के लिए कई विशेष व्यवस्थाएं की हैं। प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर भुला-भटका शिविर और पुलिस सहायता केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर तैनात कर्मी गुम हुए लोगों और भीड़ में घबराए हुए व्यक्तियों की पहचान करते हैं और उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। इसके अलावा, निगरानी टावर भी बनाए गए हैं, जहां से गुम हुए लोगों पर नजर रखी जाती है।

एडवांस तकनीक के भी इंतजाम

इस बार प्रशासन ने एडवांस तकनीक और सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया है। गुम हुए लोगों की जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साझा की जाती है, जिससे उन्हें जल्दी से उनके परिवार से मिलवाया जा सकता है। खासकर बच्चों और महिलाओं के लिए अलग से केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही, लाउडस्पीकर के माध्यम से भी घोषणाएं की जा रही हैं ताकि खोए हुए लोग अपने परिवार से संपर्क कर सकें।

महाकुंभ में लोगों की मदद के लिए मेला क्षेत्र में पूछताछ केंद्र भी बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर महाकुंभ, प्रयागराज शहर और मेले से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 

इससे हटकर पुलिस थानों, चौकियों, फायर स्टेशन, अस्पताल पोस्ट ऑफिस जैसे जरूरी केंद्रों की जानकारी भी इन पर दी जाएगी। अगर कोई यात्री मेले में खो जाता है, या उसका सामान खो जाते है तो वो पूछताछ केंद्र की मदद से कंप्यूटराइज्ड कक्ष में जाकर इन्हें प्राप्त कर सकता है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: