मंदिर व स्कूल के पास देशी शराब की दुकान, हटाने को लेकर दिया DM को प्रार्थना पत्र
बृजमनगंज में मंदिर और स्कूल के पास स्थित देशी शराब की दुकान हटाने के लिए डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

महराजगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज में काली मंदिर व जूनियर हाईस्कूल के निकट स्थित देशी शराब की दुकान को हटाने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र फरेंदा उप जिलाधिकारी मुकेश सिंह को दिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में पति को 'गिफ्ट' देना बना गले की फांस, महिला ग्राम प्रधान के खिलाफ डीएम का बड़ा एक्शन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि नगर पंचायत बृजमनगंज के पूर्वी छोर पर कोल्हुई तिराहे के पास देशी शराब की दुकान स्थित है। जहां पर काली माता का मंदिर है और वहां से सौ मीटर के अंदर ही जूनियर हाईस्कूल भी है।
यह भी पढ़ें |
राज्यपाल के महरागंज दौरे की हलचल तेज, डीएम ने ली बैठक, जानिये प्रशासन की ये तैयारियां
शराब की दुकान वहां पर होने के कारण आए दिन वाद-विवाद की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही पियक्कड़ों के जमावड़े व चीखनों की दुकानों से वहां भीड़ की स्थिति बनीं रहती हैं। कस्बे में स्थित होने के कारण महिलाओं व बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।