ज्ञानवापी मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली अर्जी खारिज

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक स्थानीय अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों पर इस परिसर में स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर का मूल ढांचा एवं धार्मिक स्वरूप बदलने का आरोप लागे हुए है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली अर्जी खारिज (फाइल फोटो )
एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली अर्जी खारिज (फाइल फोटो )


वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक स्थानीय अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों पर इस परिसर में स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर का मूल ढांचा एवं धार्मिक स्वरूप बदलने का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली अर्जी को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें | Gyanvapi Masjid: शिवलिंग पूजा पर अदालत ने सुरक्षित रखा निर्णय

वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने गत जितेन्द्र सिंह द्वारा 27 जून काे दायर अर्जी को खारिज कर दिया। अदालत ने इस अर्जी को तथ्यों के आधार पर अपूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया। इससे पहले एक और निचली अदालत द्वारा इस अर्जी को खारिज करने के फैसले को सही बताया।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: वाराणसी में शराबियों के खिलाफ अभियान, 606 गिरफ्तार










संबंधित समाचार