गुब्बारा उड़ाकर एक जून को मतदान करने की अपील, जानें हाट एयर बैलून छोड़कर क्या दिया जरूरी संदेश

महराजगंज जनपद में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान एक जून को संपन्न होगा। शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2024, 12:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: निमंत्रण पत्र, घरेलू सामानों में उपभोक्ताओं को छूट इत्यादि के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान कराने में प्रशासन जुटा हुआ है।

शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हाट एयर बैलून को हवा में छोड़कर लोगों का ध्यान मतदान के प्रति केंद्रित कराते हुए जागरूकता अभियान चलाया।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि इस बैलून को उड़ाकर जनपदवासियों से अपने-अपने पोलिंग बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पोलिंग करने में सहयोग की अपील की गई है। मतदान कर नागरिक एक सुरक्षित और बेहतर राष्ट्र बनाने में अपना योगदान करें।

इस अवसर पर एडीएम डा. पंकज वर्मा भी मौजूद रहे।

Published :