अफ्रीका के किसानों ने महराजगंज में डाला डेरा, सीख रहे है आर्गेनिक खेती के गुर, मिला सम्मान तो गदगद हुए किसान

डीएन संवाददाता

अफ्रीका के किसानों ने महराजगंज के फरेंदा में डेरा डाला है। यहां पर यह किसान आर्गेनिक खेती के बारे में जानकारी ले रहे है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर



फरेंदा (महराजगंज) फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा लेजार महदेवा में मंगलवार की सुबह एकक्षोम लाइफ साइंस हैदराबाद की कंपनी ने जांबिया के तीन किसानों को लाकर फसल का निरीक्षण कराया।
इसी गांव के किसान प्रमोद चौधरी के खेत में कंपनी ने ऑर्गेनिक उत्पाद को डालकर उसकी देख–रेख में फसल को तैयार किया है। हैदराबाद से आए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पी सुरेश ने बताया कि कंपनी ऑर्गेनिक उत्पाद तैयार करती है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बुवाई के समय सुपर सॉइल सिंचाई के समय में ऑफ में कास्ट की बायो पंकज के लिए सेफ केयर का प्रयोग किया जाता है साथ ही कंपनी 60 से 70 दिन में ड्रोन कैमरे से दावों का छिड़काव करती है इसकी प्रयोग से 10 से 40 करेले आ जाते हैं। साथ ही कहा कि तेलंगाना हैदराबाद, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में 80 से 90 करेले आते हैं।

इसमें प्रमुख रूप से तेलंगाना कंपनी के हेड जानिबासा, कृषिका अनमैंड एयर सॉल्यूशन ड्रोन कैमरा के विंग कमांडर सोम सुंदर, क्रिनिया प्रोडक्शन के हेड सुमिधा, जांविया कंट्री हेड क्रिबुका करन, वसीम अंसारी, डाo अजय कुमार, एसडीओं राजेश कुमार, प्रमोद चौधरी उपस्थित रहे।

 किसान सम्मान समारोह का आयोजन 

किसान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन कोल्हुई थाना क्षेत्र के शांतिनगर चौराहे पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जांबिया अफ्रीका से किसान समशिला डारुस, मुंगा स्टीफर, कडमुंगा मलाया को सम्मानित किया गया,साथ ही स्थानीय  किसानों को भी सम्मानित किया गया।










संबंधित समाचार