Bollywood: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शुरू की अपनी इस नई फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 May 2022, 6:48 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग शुरू कर दी है।

अनुष्का शर्मा ने अपनी अगली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। अनुष्मा ने झूलन गोस्वामी के किरदार के साथ पूरी तरह न्याय करने के लिए कई महीनों तैयारी की थी और इसके बाद ही उन्होंने शूटिंग शुरू की।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग भारत और इंग्लैंड में होगी। अनुष्का इस फिल्म के 30 दिनों के शेड्यूल की शूटिंग के लिए यूके के लिए उड़ान भरेगी।चकड़ा एक्सप्रेस में झूलन के प्रेरणादायक सफर को दर्शाया गया है।

अनुष्का शर्मा ने कहा, “चकड़ा एक्सप्रेस बहुत ही खास फिल्म है और वह इसलिए क्योंकि यह बहुत सारे बलिदानों की कहानी है। फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के समय और जीवन से प्रेरित है और और यह कहानी महिला क्रिकेट की दुनिया को लेकर दुनिया की आंखें खोल देगी। जब झूलन ने क्रिकेट खेलने और इसके जरिये अपने देश का नाम रोशन करने का फैसला किया था, उस समय महिलाओं का क्रिकेट खेलने के बारे में सोचना तक मुश्किल था।” (यूनिवार्ता)
 

Published : 
  • 30 May 2022, 6:48 PM IST

Advertisement
Advertisement