पीएम मोदी पर प्रियंक खरगे के बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने दी ये प्रतिक्रिया

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कर प्रियंक खरगे अपने पिता और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को ‘गाली की राजनीति’ में ‘पीछे’ छोड़ रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कर प्रियंक खरगे अपने पिता और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को ‘गाली की राजनीति’ में ‘पीछे’ छोड़ रहे हैं।

ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘गालीबाज कांग्रेस अपने दिन गिनो, कर्नाटक आपको करारा जवाब देगा।’’

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने सेना दिवस पर सभी सैनकों को दी बधाई, कहा- भारत की शान है हमारी सेना

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'जबरदस्त समर्थन' मिलता देख कांग्रेस नेताओं ने मोदी, उनके परिवार और समुदाय को ‘अपशब्द’ कहना शुरू कर दिया है।

ठाकुर ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ‘जहरीले सांप’’ वाली टिप्पणी के बाद बेटे प्रियंक ने 'गाली की राजनीति' में पिता से आगे निकलकर नालायक बेटा के रूप में हमारे प्रधानमंत्री का अपमान किया है।’’

यह भी पढ़ें | PM Modi in Mirzapur: 'पांच साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे', पीएम मोदी ने मिर्जापुर में इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रियंक खरगे ने सोमवार को मोदी को ‘नालायक’ कहा, जिसके बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन पर निशाना साधा। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि ऐसी टिप्पणी उन्होंने (प्रियंक ने) कभी नहीं की।

प्रियंक कलबुर्गी जिले के चित्तपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं। कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव होना है और मतों की गिनती 13 मई को होगी।










संबंधित समाचार