लखनऊ में अनुप्रिया पटेल बोलीं- जातिगत जनगणना और संविदा नौकरियों में आरक्षण की मांग पर हम कायम

डीएन ब्यूरो

लखनऊ में अपना दल सोनेलाल की मासिक बैठक रविवार को हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल
अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल


लखनऊ: अपना दल सोनेलाल की मासिक बैठक सहकारिता भवन सभागार में रविवार को हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री व अपना दल सोनेलाल पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम अपनी उस मांग पर कायम हैं, जिसमें संविधान नौकरियों में भी आरक्षण दिया जाना शामिल है। इसके अतिरिक्त जातिगत जनगणना को भी हम अपना समर्थन देते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपना दल आज राज्य में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। इसके पीछे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत शामिल है। ऐसे ही पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को सिपाही बनकर पार्टी के लिए लगे रहना होगा।

सहकारिता भवन सभागार में इससे पहले अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता निरंतर संगठन का जनाधार बढ़ाने में लगे हुए हैं। इस मासिक बैठक का बहुत महत्व है, हमारे कार्यकर्ता पूरी लगन से लगे हुए हैं। विरोधियों की लाख कोशिशों के बावजूद भी हमारी एकता कायम है। आने वाले समय में अपना दल का प्रदर्शन चुनाव में और बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: एक बार फिर अनुप्रिया पटेल संभालेंगी अपना दल (एस) की बागडोर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंत में पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमें अभी राजनीति में अपना दल बनाए हुए 19 साल हुए हैं। इतने साल में हम राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गए हैं, हमको राज्य स्तरीय मान्यता मिल चुकी है। हम बस इतने पर ही रुक जाने वाले नहीं है। हर चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हम लगातार काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें | Priyanka Gandhi in Lucknow: प्रियंका गांधी ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय में की बैठक, कहा- चुनाव में भाजपा को हराना कांग्रेस का लक्ष्य

आने वाले समय में हमारी पार्टी हर चुनाव को बहुत मजबूती से लड़ेगी। हमारा हर कार्यकर्ता एक सिपाही की तरह काम करेगा। उन्होंने कहा कि संविदा नौकरियों में आरक्षण की हम मांग करते हैं, क्योंकि यह भी संविदा की नौकरी भी सरकारी नौकरी है। अगर सरकार की नौकरी है, तो आरक्षण भी होना चाहिए। इसके साथ ही हम मांग करते हैं कि देशभर में जातिगत जनगणना कराई जाए, ताकि यह पता चल सके कि किस वर्ग के कितने लोग हैं। 










संबंधित समाचार