Maharajganj News: सोनबरसा विद्यालय में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव, बच्चों ने दी दिखाई शानदार कलाकारी

सोनबरसा विद्यालय में आज खास कार्यक्रम रखा गया। जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही अपनी कलाकारी दिखाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2025, 6:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद  के सिसवा विकास खंड स्थित सोनबरसा कम्पोजिट विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे देख अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी महराजगंज मनोज कुमार जाटव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय मौजूद रहीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार जाटव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

बच्चों ने फरुआही नृत्य, बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ गीत, स्कूल चलो अभियान गीत सहित कई अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा विद्यालय के मेधावी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को अतिथियों ने मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अतिथियों के प्रेरणादायी शब्द

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनोज कुमार जाटव ने बच्चों को न्यायिक अधिकारों की जानकारी दी। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय ने सरकार द्वारा दी जा रही शैक्षिक सुविधाओं के बारे में बताया तथा बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

उपस्थित अन्य सदस्य

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद जायसवाल 'सरस' ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर सिंह, प्रधानाध्यापक दीनानाथ शुक्ला, हृदय नारायण, सत्येंद्र कुमार, राधाकृष्ण कुशवाहा, गुड्डू ओझा, प्रभाकर पांडेय, लाल अंबुज मणि पांडेय, तारकेश्वर सिंह यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Published : 
  • 2 April 2025, 6:21 PM IST

Advertisement
Advertisement