Indian Railways: धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, कम खर्चे में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

डीएन ब्यूरो

श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारतीय रेलवे ने आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस दौरान यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः इंडियन रेलवे कैटरिग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक बार फिर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। कोरोना काल के बीच श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारतीय रेलवे ने ये कदम लिया है।

आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी को रक्सौल स्टेशन से दक्षिण भारत के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, हाजीपुर और पटना होते हुए तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और पुरी तक चलाई जाएगी। इस दौरान पर्यटकों को दक्षिण भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल बालाजी, मीनाक्षी मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर, कन्याकुमारी एवं जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य स्थानों का दर्शन कराया जायेगा।

कोविड के खतरे को देखते हुए इस ट्रेन में इसोलेशन कोच भी लगाए जाएंगे, जिसमें डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं के लिए स्लीपर क्लास की व्यवस्था होगी। खाने में शाकाहारी भोजन, पानी की बोतल के साथ घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था, प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेगा। यह पूरी यात्रा 13 रात और 14 दिनों की होगी और इसका कुल किराया सब्सिडी के तहत 13230 रुपये रखा गया है।










संबंधित समाचार