Budget 2021: वाहनों के लिए नई स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान, जानिए इस पॉलिसी के बारे में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज बजट पेश किया है। जिस दौरान उन्होंने नई स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान किया है। जानें क्या है ये स्क्रैप पॉलिसी डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 February 2021, 1:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 में पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए ‘स्क्रैप पॉलिसी’ की घोषणा की है। इस पॉलिसी को ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: आम बजट से मिडिल क्लास को मिली निराशा, टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं   

इस पॉलिसी के तहत पुराने वाहनों को निश्चित समयकाल के बाद सड़कों पर चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन वाहनों को स्क्रैप के लिए भेज दिया जाएगा। ‘क्लीन एयर’ को ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी के तहत 20 साल पुराने निजी वाहनों और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों को ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पर जांच के लिए जाना होगा। 

यह भी पढ़ें: जानिये आम बजट की कुछ मुख्य बातें, आम आदमी को क्या मिली सौगातें 

मंत्रालय के इस फैसले से केंद्र, राज्य सरकारों और पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में इस्तेमाल होने वाले 15 साल पुराने वाहनों को हटाना होगा। हालांकि इस नीति का पालन अप्रैल 2022 से होना है। वित्त मंत्री ने संसद में नई स्क्रैप पॉलिसी की घोषणा करते हुए ऑटो स्केटर को एक बड़ा तोहफा दिया है। पुराने वाहनों के सड़क से गायब हो जाने से ऑटो सेक्टर में वाहनों की बिक्री में तेजी देखने को मिलेगी।

पुराने वाहन के कारण वायु प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण इस पॉलिसी को लाया गया है। नई पॉलिसी के कारण अब वायु प्रदूषण में कमी देखी जा सकती है। पुराने वाहन गायब हो जाएंगे और प्रदूषण के स्तर में भी कमी देखने को मिलेगी।

Published : 
  • 1 February 2021, 1:25 PM IST

Related News

No related posts found.