अनिल कुमार चौधरी सेल के नये सीएमडी नियुक्त
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अनिल कुमार चौधरी को सार्वजिनक क्षेत्र की कंपनी सेल के सीएमडी पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) को नया सीएमडी मिल गया है। अनिल कुमार चौधरी को इस सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी का नया सीएमडी (मुख्य प्रंबंध निदेशक) नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: SAIL के चेयरमैन एके चौधरी पर जानलेवा हमला, दो को पेट्रोलिंग पुलिस ने दबोचा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अनिल कुमार चौधरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह दिसंबर 2020 तक अथवा नये आदेश तक (जो भी पहले हो) इस पद पर बने रहेंगे।
अनिल बोकारो स्टील प्लांट में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फाइनांस के पद पर सेवा दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड हो चुके शशि शंकर होंगे ONGC के नये CMD
यह भी पढें: एसबीआई समेत सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों में नये MD और CEO नियुक्त
दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के बाद अनिल को 1984 में दिल्ली स्थित सेल के कार्पोरेट कार्यालय में बतौर जूनियर इंजीनियर ((F&A) नियुक्ति मिली, दहां से वह बोकारो में कार्यकारी निदेशक के पद तक प्रोन्नत हुए।