एक बार फिर भारत सरकार में आईएएस अफसरों के बंपर तबादले, यूपी से संजय अग्रवाल और अनिता भटनागर जैन पहुंचेंगे दिल्ली

डीएन ब्यूरो

केन्द्र की मोदी सरकार ने दस दिन के भीतर तीसरी बार फिर से 29 सीनियर आईएएस अफसरों को ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया है। डीडीए और एनएचएआई को नये बॉस मिले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें तबादलों की पूरी लिस्ट..

नार्थ ब्लॉक (फाइल फोटो)
नार्थ ब्लॉक (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: मोदी सरकार ने देश की ब्यूरेक्रेसी में फिर एक बड़ा फेरबदल करते हुए 30 सीनियर अफसरों के तबादले किये हैं। दस दिन के अंदर यह तीसरी बड़ी लिस्ट है। सोमवार की लिस्ट में 29 आईएएस और एक IA&AS अफसर शामिल हैं। 

यह भी पढें: केन्द्र में बड़े पैमाने पर तबादले, आईएएस पार्थ सारथी पहुंचे उर्वरक विभाग तो लीना जौहरी ग्रामीण विकास 

पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

1.      संजय अग्रवाल, आईएएस (UP:84) सचिव, कृषि विभाग

2.      प्रीतम सिंह, आईएएस (RJ:84) सचिव, नेशनल कमिशन फॉर शैड्यूल कास्ट

3.      संजीव रंजन, आईएएस (TR:85) चेयरमैन, एनएचएआई

4.      राजीव रंजन, आईएएस (TN:85) स्पेशल सेक्रेटरी जीएसटी काउंसिल, राजस्व विभाग

5.      सुधा कृष्णन, (IA&AS:83) मेंबर फाइनेंस, स्पेश कमीशन

6.      अनीता भटनागर जैन, आईएएस (UP:85) सचिव, केंद्रीय सूचना आयोग

7.      तरुण कपूर, आईएएस (HP:87) एडीशनल सेक्रेटरी, वाइस चेयरमैन डीडीए

8.      सुधांशु पांडेय, आईएएस (JK:87) एडीशनल सेक्रेटरी, वाणिज्य विभाग

9.      ज्ञानेश कुमार, आईएएस (KL:88) एडीशनल सेक्रेटरी, गृह मंत्रालय

10.    धर्मेंद्र सिंह गंगवार, आईएएस (BH:88) एडीशनल सेक्रेटरी एवमं वित्तीय सलाहकार, संस्कृति मंत्रालय

यह भी पढें: ओएनजीसी, एनटीपीसी, डीडीए सहित एक दर्जन जगहों पर नये मुख्य सतर्कता अधिकारी नियुक्त 

11.    जितेंद्र नाथ स्वैन, आईएएस (TN:88) प्रबंध निदेशक, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन

12.    अल्का तिवारी, आईएएस (JH:88) एडीशनल सेक्रेटरी, उर्वरक विभाग

13.    राकेश सरवाल, आईएएस (TR:88) एडीशनल सेक्रेटरी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

14.    देवेश चतुर्वेदी, आईएएस (UP:89) एडीशनल सेक्रेटरी, कृषि विभाग

15.    के.राजारमन, आईएएस (TN:89) एडीशनल सेक्रेटरी, आर्थिक मामलों का विभाग

16.    लोकरंजन, आईएएस (TR:89) एडीशनल सेक्रेटरी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

17.    अनीता प्रवीण, आईएएस (TN:89) एडीशनल सेक्रेटरी एवं वित्तीय सलाहकार, डाक विभाग

18.    सुजाता चतुर्वेदी, आईएएस (DH:89) एडीशनल सेक्रेटरी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

19.    शिव दास मीणा, आईएएस (TN:89) एडीशनल सेक्रेटरी, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय

20.    गोविंद मोहन, आईएएस (SK:89) एडीशनल सेक्रेटरी, गृह मंत्रालय

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों एक के बाद एक आईएएस दे रहे हैं सरकारी नौकरी से इस्तीफा..

21.    धर्मेंद्र, आईएएस (UP:89) एडीशनल सेक्रेटरी एवं वित्तीय सलाहकार, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

22.    समीर कुमार खरे, आईएएस (AN:89) एडीशनल सेक्रेटरी, आर्थिक मामलों का विभाग

23.    राजेश अग्रवाल, आईएएस (MH:89) महानिदेशक (प्रशिक्षण) उद्मिता विकास मंत्रालय

24.    राजेश कुमार सिंह, आईएएस (KL:89) मुख्य सतर्कता अधिकारी, एफसीआई

25.    के.श्रीनिवास, आईएएस (GJ:89) एडीशनल सेक्रेटरी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

26.    एड्विन कुलभूषण मांझी, आईएएस (KL:89) एडीशनल सेक्रेटरी, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग

27.    सुनील बर्थवाल, आईएएस (BH:89) केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त

28.    राजीव रंजन, आईएएस (MP:89) एडीशनल सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडीचर

29.    अरुण कुमार, आईएएस (HY:89) एडीशनल सेक्रेटरी, नागरिक उड्य़न मंत्रालय

30.    के.संजय मूर्थि, आईएएस (HP:89) आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय










संबंधित समाचार