

फतेहपुर के ट्रिपल मर्डर कांड को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है जिसमें गुस्साए किसानों ने हाईवे जाम कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: फतेहपुर में मंगलवार सुबह हुए ट्रिपल मर्डर केस ने देर रात और भी तूल पकड़ लिया है। बता दें कि जब मृतक किसान नेता, उनके भाई और बेटे का पोस्टमार्टम देर रात तक नहीं हो सका। इस लापरवाही से गुस्साए परिजनों और किसानों ने नेशनल हाइवे-2 पर हंगामा शुरू कर दिया।
आक्रोशित किसानों ने पुलिस प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए हाईवे पर धरना दिया। उनका कहना है कि प्रशासन जानबूझकर पोस्टमार्टम में देरी कर रहा है ताकि आरोपियों को समय मिल सके।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों किसान देर रात तक नेशनल हाईवे पर डटे रहे। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार सुबह आपसी रंजिश के चलते दबंगों ने किसान नेता, उनके भाई और बेटे को गोली मार दी थी। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां पुलिस की भूमिका पर अब कई सवाल खड़े हो गए हैं। मृतकों के परिजन और किसान संगठन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।