

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव किया साथ ही सीएम योगी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
मेरठ: कमिश्नरी चौराहे पर आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव किया। आंगनबाड़ी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सायमा जमीर का कहना है कि 7 जून 2018 को सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश अध्यक्षों के साथ हुई वार्तालाप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि करने की बात कही थी लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन एवं सीएम योगी अनदेखा कर दिया। जिसके आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में भारी रोष है।
यह भी पढ़ें: मेरठ में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बस, 3 की मौत
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया। तो वे शीघ्र ही अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगे। इनका कहना है कि वे कई बार मुख्यमंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों को मानदेय वृद्धि को लेकर मौखिक वार्ता व पत्र भी लिख चुकी हैंल लेकिन इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें: यूपी में शौंच के लिए गए युवक का घात लगाए पड़ोसी ने रेता गला.. आरोपी गिरफ्तार
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अधिकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अभी भाजपा सरकार की तीन राज्यों में हार हुई है। लेकिन अब पूरे देश में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेगे।
No related posts found.