Bollywood: वरूण धवन को लेकर फिल्म बनायेंगे अनीस बज्मी, जानिये फिल्म के बारे में

बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी अभिनेता वरूण धवन को लेकर फिल्म बना सकते हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2022, 3:01 PM IST
google-preferred

मुंबइ: बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी अभिनेता वरूण धवन को लेकर फिल्म बना सकते हैं। अनीस बज्मी ने कार्तिक आर्यन को लेकर 'भूल भुलैया 2' बनायी है।फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी है।

अनीस बज्मी एक कॉमेडी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वह अपनी इस फिल्म के लिए वरुण धवन से बात कर रहे हैं। वरुण धवन और अनीस बज्मी पिछले कुछ वर्षों से एक साथ आने के बारे में सोच रहे हैं।दोनों हाल ही में मिले और कॉमेडी फिल्म बनाने पर चर्चा की।

वरुण धवन और अनीस बज्मी अपने वर्तमान के प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद फिल्म करेंगे।अनीस बज्मी ने वरुण धवन के पिता डेविड धवन के लिए 15 से ज्यादा फिल्में लिखी हैं। अनीस बज्मी अब वरुण धवन के साथ फिल्म बनाने के लिए उत्साहित हैं। अनीस बज्मी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल 'नो एंट्री 2' पर भी काम कर रहे हैं। (वार्ता) 
 

Published :