कर्नाटक में अवैध शराब, नकदी प्रवाह रोकने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने 45 जांच चौकियां स्थापित की

डीएन ब्यूरो

चुनावी राज्य कर्नाटक में अवैध शराब और नकदी का प्रवाह रोकने के लिए पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने सीमावर्ती जिलों में 45 जांच चौकियां स्थापित की हैं। मुख्य सचिव के एस जवाहर रेड्डी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शराब (फाइल)
शराब (फाइल)


अमरावती: चुनावी राज्य कर्नाटक में अवैध शराब और नकदी का प्रवाह रोकने के लिए पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने सीमावर्ती जिलों में 45 जांच चौकियां स्थापित की हैं। मुख्य सचिव के एस जवाहर रेड्डी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जांच चौकियों पर पुलिस, आबकारी, वाणिज्यिक कर, राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारी तैनात रहेंगे।

मुख्य सचिव ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘पहले से ही 3,008 लीटर भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल), 90 मिलीलीटर शराब के डिब्बों के 444 टेट्रा पैक और ढाई किलोग्राम गांजा जब्त किया जा चुका है।’’

आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक में ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया जिसका उद्देश्य कर्नाटक में अवैध नकदी और शराब आदि की सीमावर्ती जिलों से तस्करी को रोकना था। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।

बैठक के केंद्र में कर्नाटक में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल शराब, नकदी और अन्य सामग्री के प्रवाह को रोकना था। कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होगा।

राज्य सरकार ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और अन्य निर्वाचन आयुक्तों ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।’’

बयान के मुताबिक आंध्र प्रदेश की ओर से मुख्य सचिव के. एस. जवाहर रेड्डी, पुलिस महानिदेशक के. वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी, निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, विशेष मुख्य सचिव रजत भार्गव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।’’










संबंधित समाचार