यूपी की राज्‍यपाल ने टीबी से ग्रसित बच्‍ची को लिया गोद, क्षय रोग से मुक्ति का आह्वान

डीएन ब्यूरो

देश को क्षय रोग से मुक्त करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को टीबी से ग्रसित एक मासूम को गोद लेकर राज्य के लोगों से इस मुहिम में शामिल होने का आवाहन् किया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)
आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)


लखनऊ:  देश को क्षय रोग से मुक्त करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को टीबी से ग्रसित एक मासूम को गोद लिया  जिसके तहत राज्य के अन्य  लोगों ने भी इस मुहिम में शामिल होने का आवाहन् किया। 

यह भी पढे़ं : महराजगंज: राज हत्‍याकांड में 2 माह बाद भी पुलिस जांच अधूरी, कैसे होगा खुलासा

राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीमती पटेल ने टीबी रोग से ग्रसित एक बच्ची मोहसिना (काल्पनिक नाम) को गोद लिया। इसके साथ टीबी रोग से ग्रसित 21 अन्य बच्चों को राजभवन के सभी अधिकारियों ने सहयोग की दृष्टि से गोद लिया। गोद लेने वाले अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि वे बच्चों को सरकारी दवा सुचारू रूप से मिलती रहे तथा बच्चा नियमित रूप से दवा का प्रयोग करें और पौष्टिक आहार का सेवन करे, इसका ध्यान रखेंगे। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें। (वार्ता) 










संबंधित समाचार