सलमान खान की ‘डीजल बॉडी’ को आनंद महिंद्रा ने यूं भुनाया

सलमान खान के एक ‘डीजल बॉडी’ वाले बयान पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने चुटकी ली है और सलमान के इस बयान को बखूबी भुनाया भी। आइए जानते हैं कि महिन्द्रा ने ऐसा क्या लिखा, जो अब वायरल हो रहा है?

Updated : 5 January 2018, 6:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' अब भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और 300 करोड़ की कमाई के साथ नित नए सफलता प्राप्त कर रही है। इस फिल्म के गानों को भी लोगों द्वारा काफी लाइक किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में सलमान ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने अपनी कार की ब्राडिंग तक कर डाली है। 

दरअसल हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा कि ‘उऩकी बॉडी डीजल की तरह है, जो एक बार गरम हो गया तो फिर चलता रहेगा। सलमान का यह बयान सामने आने के बाद आनंद ने सोशल साइट पर ट्विट कर दिया। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि ‘अगर ऐसी बात है तो फिर उनकी एक्सयूवी का नाम ‘चीता जिंदा है’ होना चाहिए।‘

ट्वीट के बाद सोशल साइट पर महिन्द्रा के प्रचार का यह तरीका लोगों को काफी पसंद आया और लोगों ने इसे काफी रिट्वीट भी किया। बता दें कि यहां आनंद महिन्द्रा का चीता से मतलब उनकी (एक्सयूवी 500) से था।

महिन्द्रा ने हमेशा अपनी एक्सयूवी की ब्राडिंग एक चीते के तौर पर की है। यह एसयूवी भारत में डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब से इस एसयूवी की कीमत 15 लाख 52 हजार रुपए है। 

No related posts found.