सलमान खान की ‘डीजल बॉडी’ को आनंद महिंद्रा ने यूं भुनाया
सलमान खान के एक ‘डीजल बॉडी’ वाले बयान पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने चुटकी ली है और सलमान के इस बयान को बखूबी भुनाया भी। आइए जानते हैं कि महिन्द्रा ने ऐसा क्या लिखा, जो अब वायरल हो रहा है?