बाराबंकी कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में हड़कंप

कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी , छानबीन में जुटी जांच एजेंसियां। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 3:51 PM IST
google-preferred

बाराबंकी : बाराबंकी जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मंगलवार दोपहर को जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इसकी जानकारी होते ही जिला पुलिस, बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और मौके पर पहुंचकर व्यापक जांच अभियान शुरू कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर का कोना-कोना खंगाला। इसके अलावा डीएम कार्यालय के सामने स्थित अधिवक्ता कक्ष की भी गहन तलाशी ली गई। बम निरोधक दस्ते ने किसी संदिग्ध वस्तु की तलाश में विशेष उपकरणों की मदद ली, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

बाराबंकी का जिलाधिकारी कार्यालय जिले का सबसे संवेदनशील और सुरक्षित इलाका माना जाता है। ऐसे में इस तरह की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी मिलने के बाद न केवल स्थानीय पुलिस बल अलर्ट हो गया, बल्कि उच्च स्तरीय जांच एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

प्रथम दृष्टया यह मामला किसी अराजक तत्व की शरारत या किसी शरारती व्यक्ति की साजिश लग रहा है। हालांकि जांच एजेंसियां हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही हैं। साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है, जो ईमेल की आईडी और उसके स्रोत की गहनता से जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि मेल किस जगह से और किस उद्देश्य से भेजा गया था।

इस पूरी घटना को देखते हुए जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है और आम जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने हर स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।