Ballia: नाराज शोहदे ने किशोरी को छत से ढकेला, जानिये कारण?

पी के बलिया में एक नाराज शोहदे ने एक किशोरी को छत से ढकेल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2024, 1:58 PM IST
google-preferred

बलिया: जिले में रविवार की रात करीब नौ बजे मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शोहदे ने एक किशोरी को छत से नीचे ढकेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में पीएचसी मनियर ले गये और मामले की सूचना पुलिस को दी। मनियर पीएचसी (Maniyar Phc) से चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल (Ballia District Hospital) रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिये जगह-जगह दबिश दे रही है।

किशोरी के पैर में लगी चोट
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक किशोरी के घर के लोग नवका ब्रह्म बाबा के मेले में गये थे। इसका फायदा उठाते हुए पड़ोस का युवक 16 वर्षीय लड़की के घर में पहुंच गया और छेड़खानी करने लगा। किशोरी ने इसका विरोध किया तो युवक ने किशोरी को छत से नीचे ढकेल दिया, जिसे गिरते हुए लोगों ने देखा। बताया जा रहा है कि किशोरी के पैर एवं रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी है। बताया जा रहा है कि युवक हाथ में असलहा भी था और उसने कहा कि या तो तुम हमको मार दो या मैं तुमको मार दूंगा। यह भी बताया जा रहा है कि किशोरी की शादी कहीं तय हुई थी, जिससे युवक नाराज था और मौके का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया। 

अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
मामले की सूचना के बाद रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा (Anil Kumar Jha) दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मुआयना किया। साथ ही पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार झा ने बताया कि युवती के पिता की तरफ से मनियर थाने में तहरीर दी गई है कि पड़ोस के एक युवक द्वारा मेरी बेटी को छत से नीचे ढकेल दिया गया। उसके पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई हैं।