

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में ई-रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइन न्यूज़ पर
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में ई-रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां और एक बेटे की हालत गंभीर बतायी गयी है।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय करंट लगने से एक ही परिवार में दंपती और दो बेटे समेत चार लोग झुलस गए। चीख पुकार सुनकर इकट्ठा हुए मोहल्ले के लोगों ने बिजली की आपूर्ति को जब तक बंद किया तब तक चारों गंभीर रूप से झुलस चुके थे। (वार्ता)