CAB के खिलाफ अब भी जामिया के छात्रों का प्रदर्शन जारी, बसों में लगाई आग

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शन इतना उग्र हो गया है कि छात्रों ने कई बसें आग में फूंक डाली हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

प्रदर्शन करते जामिया के छात्र
प्रदर्शन करते जामिया के छात्र


नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मिलिया इस्लामिया के छात्रों का प्रदर्शन अब भी जारी है। इस प्रदर्शन के कारण जामिया नगर आज बंद है और हजारों की तादात में लोग सड़कों पर मार्च कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः नागरिकता कानून के खिलाफ आरजेडी ने 21 दिसंबर को बिहार बंद का किया ऐलान

 


प्रदर्शन कर रहे लोग दो किलोमीटर लंबी मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग पर मार्च कर रहे हैं। ओखला मोड़ के पास बड़ी संख्या में लोग जमा है और सीएबी के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। इसकेअलावा प्रदर्शनकारियों ने  3 बसों में आग लगा दी है। आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। बसों में लगी आग बुझाने के दौरान ही छात्रों ने गाड़ियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक फायरमैन को चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ेंः नागरिकता बिल पर बवाल, असम में सोमवार तक इंटरनेट सेवाएं बंद 


प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रदर्शन की वजह से ओखला अंडरपास से सरिता विहार तक के रास्ते को बंद किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर उस समय युद्ध का मैदान बन गया जब विवादित संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए संसद मार्च करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई।










संबंधित समाचार