अमेठी: हिस्ट्रीशीटर के हमले में घायल युवक की मौत, पिता और भाई गंभीर

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में शुक्रवार को हत्या के मामले में कोर्ट में गवाही देने जा रहे परिवार पर हमला किया गया था। इस हमले में घायल युवक की शनिवार को मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 August 2024, 5:57 PM IST
google-preferred

अमेठी: (AmethI) जनपद के कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव में शुक्रवार सुबह गांव के ही हिस्ट्रीशीटर अपराधी हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर कोर्ट (court)  में गवाही के लिये जा रहे परिवार पर उनके घर मे घुसकर हमला किया था। पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमले में पांच सदस्य घायल हो गये थे। 

हिस्ट्रीशीटर के हमले में गंभीर रूप से घायल पिता और दो बेटों का रायबरेली एम्स (Rae Bareli AIIMS) में इलाज चल रहा है, जहाँ बीती देर रात एक बेटे ने दम तोड़ दिया।  

प्रसाशनिक अमले में हड़कंप
शनिवार सुबह करीब 10 बजे मृतक का शव अमेठी जिला (Amethi District)अस्प्ताल पहुँचा, जहां पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है। युवक की मौत के बाद प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। 

कमाल खान और महमूद राना की स्थिति गंभीर
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली (Amethi Kotwali) क्षेत्र के बेनीपुर गांव का है। देर रात इलाज के दौरान 20 वर्षीय मकसूद राना की मौत हो गई। आज सुबह करीब 10 बजे 20 वर्षीय मकसूद का शव अमेठी जिला अस्पताल पहुँचा, जिसके बाद अमेठी कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। घायल कमाल खान और महमूद राना का अभी भी एम्स (AIIMS)  में इलाज चल रहा है. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। युवक की मौत के बाद प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।

14 हमालावरों पर मुकदमा
पुलिस (Police)  ने हमले के मुख्य आरोपी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को धरपकड़ जारी है। हिस्ट्रीशीट (history sheet)  समेत उसके परिवार के 14 हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 31 August 2024, 5:57 PM IST