अमेठी: घर के दरवाजे में उतरे करंट से युवक की मौत, गांव में हड़कंप
यूपी के अमेठी में रविवार रात बिजली के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: जनपद में रविवार रात को जामो थाना क्षेत्र के पूरे लोधन हरगांव में दर्दनाक घटना हो गई। घर में लगे दरवाजे (Door) में अचानक करंट उतर जाने से युवक (youth) करंट (Electric-Shock) की चपेट में आ गया। परिजनों ने युवक को डंडे से छुड़ाया और घायल शख्स को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल (Hospital) में ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृतक (Dead) घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना अमेठी (Amethi) जामो थाना क्षेत्र (Jamo police station area) के पूरे लोधन हरगांव की है। मृतक की पहचान रामनारायण के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: अमेठी में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
मेन गेट पर उतरा करंट
जानकारी के अनुसार खाना खाने के बाद देर रात लगभग 10:30 शख्स घर का मेन गेट बंद करने गया था। इस दौरान अचानक लोहे के दरवाजे में करंट उतर गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया है।
मृतक के हैं चार बच्चे
जानकारी के अनुसार मृतक रामनारायण की पत्नी संतोष कुमारी ने बताया कि उनके छोटे-छोटे चार बच्चे है। बड़ा बेटा पीयूष 11 वर्ष का है। आयुष 9 वर्ष का है। एक बेटी प्रियांशी 6 वर्ष की है। चौथा बेटा 3 वर्ष का है। इस घटना के बाद उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Amethi: हमले में घायल युवक की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर
मृतक की पत्नी ने बताया कि परिवार के सामने रोजी-रोटी कमाने का संकट खड़ा हो गया है। मृतक ही उनके परिवार में कमाने वाला शख्स था जिसकी मृत्यू होने के बाद परिवार की दयनीय स्थित हो गई है।