अमेठीः तीन भीषण सड़क हादसों में कहीं उड़े कार के परखच्चे तो कहीं ट्रैक्टर हुआ कबाड़ा

अमेठी में रविवार का दिन सड़क हादसों वाला रहा। यहां तीन भीषण सड़क हादसों में कहीं कार ट्रैक्टर से टकराई तो कहीं बाइक कार से इन हादसों में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कहां हुए ये भीषण हादसे

Updated : 2 December 2018, 6:48 PM IST
google-preferred

अमेठीः कोतवाली मोहनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलोई निवासी संजीव सिंह उर्फ डब्लू सिंह पुत्र तिलकधारी सिंह अपनी निजी स्कॉर्पियो से शनिवार शाम 7:30 बजे किसी काम से जगदीशपुर जा रहे थे। जैसे ही वह शंकरगंज पहुंचे कि सामने से शिव कुमार बरई पुत्र जगसरन बरई निवासी पूरे गौरी शंकरगंज अपना ट्रैक्टर लेकर विपरीत दिशा से आ रहे थे।   

यह भी पढ़ेंः महराजगंजः जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खेल नहीं खून खराबा.. अनुदेशक को बुरी तरह पीटा 

 

ट्रैक्टर के हुए दो फाड़

 

वहीं पर गड़ेहरी मोड़ के पास दोनों में भीषण टक्कर हो गई, जिससे स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और संजीव के सर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दूसरी घटना मोहनगंज तिलोई के बीच में सबा हॉस्पिटल के पास ब्लॉक सिंहपुर ग्राम रतोलिया निवासी राम राज पुत्र मथुरा प्रसाद जो कि वन विभाग कर्मी हैं।     

यह भी पढ़ेंः यूपी: हाय रे पुलिस..दंगे में घसीट दिया 4 साल के मासूम का नाम, जमानत के लिए जाना पड़ा कोर्ट

 

सड़क हादसे में घायल पीड़ित अस्पताल में भर्ती

 

यह भी पढ़ेंः UP: छेड़खानी का विरोध करने पर तेल छिड़ककर युवती को जिंदा जलाया..

अपनी बाइक से मोहनगंज जा रहे थे वही विपरीत दिशा से सफरोज़ पुत्र मोहम्मद रफ़ीक निवासी रस्ता मऊ अपनी बाइक से अपने निजी अवास रस्ता मऊ जा रहे थे सबा हॉस्पिटल के पास दोनों बाइक में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए सफरोज़ का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में चल रहा है और रामराज का इलाज प्राइवेट सबा हॉस्पिटल मोहनगंज में चल रहा है।  
 

Published : 
  • 2 December 2018, 6:48 PM IST

Related News

No related posts found.