अमेठी पुलिस ने बचाए दो परिवार के रिश्ते, थाने में कराई शादी

अमेठी पुलिस ने थाने में ही दो परिवारों को टूटने से बचाया है। थाने में ही दो लोगों की शादी कराई गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2020, 2:59 PM IST
google-preferred

अमेठीः आज थाने में पुलिस प्रभारी ने दो परिवारों को टूटने से बचाया है। शत्रुहन सुत हरिराम निवासी पूरे निमर ओझा थाना गौरीगंज और सीमा पुत्री राम खेलावन निवासी कुंडा किशुनगढ थाना मुसाफिरखाना की आज पुलिस थाने में ही शादी करा दी गई है।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ कोर्ट में देसी बम से हमला, कई वकील जख्मी

बता दें कि प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह ने एक नई मिसाल ही कामय की है। साथ ही परिवारों को टूटने से बचा लिया है। इसके अलावा महिला थाना प्रभारी ने अकबर अली निवासी अठेहा प्रतापगढ़ और यासमीन निवासी भीमगढ थाना जामो के टूटते रिश्ते को भी जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। 

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh- अमेठी पुलिस ने बरामद किए 5 लाख तक के फोन

थाने में कराई शादी

महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की आज कई परिवार छोटे-छोटे नोकझोंक के कारण बिखरने के कगार पर पहुंच जाते हैं और तलाक पर ही समाप्त होती है। अगर कन्या और वर को ढंग से समझाया जाए तो कई टूटते हुए परिवारों को फिर से जोड़ा जा सकता है और समाज में एक नई मिसाल कायम की जा सकती है।