अमेठी हत्याकांड में पुलिस खुलासे पर उठे सवाल, मृतका के भाई ने किया ये दावा
अमेठी हत्याकाण्ड मामले में मृतका पूनम भारती के भाई भानू ने पुलिस खुलासे पर सवाल उठाए है। इसके साथ ही उसने मामले को लेकर नये दावे भी किये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: अमेठी हत्याकाण्ड (Amethi Massacre) मामले में मृतका पूनम भारती के भाई भानू ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाए है। उसने कहा कि चन्दन से मेरी बहन का प्रेम सम्बन्ध नहीं था। भानु ने बताया कि चंदन ने जिन पांच लोगों को मारने की बात कही थी, उसमें पांचवा टारगेट वह था, क्योंकि वह इस मामले को अच्छी तरह से जानता था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक डलमऊ घाट पर अंतिम संस्कार में पहुंचे मृतक पूनम सरोज के भाई भानू ने कहा कि आरोपी चंदन ने राह चलते फोटो खींच कर उसके साथ फोटो बनाई थी। पड़ोसी होने के नाते उससे जान पहचान हुई तो बहन को वह परेशान करने लगा।
ज़बरदस्ती छीना मोबाइल
यह भी पढ़ें |
अमेठी हत्याकांड: गोला घाट पर चारों शवों का दाह संस्कार, आरोपी को लेकर नया खुलासा
उसने बताया कि बहन का मोबाइल ज़बरदस्ती छीनकर चंदन ने उसकी बहन का नम्बर लिया और फिर फोन पर बात करने लगा। उसके बाद वह पूरे परिवार को परेशान करने लगा था।
समय रहते पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
भानू का दावा है कि रायबरेली पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो उसके जीजा, बहन व बच्चों की जान बच जाती। भानू ने बताया कि इ उसने मामले में अमेठी के शिवरतनगंज थाने समेत रायबरेली के नगर कोतवाल तक चक्कर लगाए थे।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में पूरे तेवर में दिखीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी को बाहरी की जरुरत नही
रायबरेली नगर कोतवाली में थानेदार को जब उसने बताया कि उसके जीजा भी पुलिस में रहे हैं। तब उसका मुकदमा लिखा गया था।
पुलिस पर गंभीर आरोप
भानू का आरोप है कि जान से मारने की धमकी के बावजूद तब पुलिस ने हलकी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 151 की कार्रवाई करके चंदन को छोड़ दिया गया था।