अमेठी: सांसद किशोरी लाल शर्मा को मिली नई जिम्मेदारी, जानें किस पद पर हुए निर्वाचित

यूपी के अमेठी में सासंद किशोरी लाल शर्मा को नई जिम्मेदारी मिली है। अब वे नए पद पर निर्वाचित होकर लोगों की सेवा कर सकेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2024, 5:04 PM IST
google-preferred

अमेठी: कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा एम्स रायबरेली के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। उनके इस निर्वाचन पर अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस जनों ने खुशी जाहिर की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक  नियमानुसार देश भर के 9 एम्स की गर्वनिंग बॉडी में दो-दो लोकसभा सदस्यों का सदस्य पद के लिए निर्वाचन होता है। नई दिल्ली रायबरेली और राजकोट में सदस्य पद के लिए तीन-तीन लोकसभा सदस्यों ने दावेदारी कर दी लेकिन आखिरी समय में एक-एक दावेदार द्वारा नाम वापस लिए जाने पर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा को एम्स रायबरेली की गवर्निंग बॉडी का सदस्य चुन लिया गया।
 
  अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा के एम्स रायबरेली की गवर्निंग बॉडी में सदस्य पद पर चुने जाने पर अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल और कार्यकर्ताओं सहित अमेठी व रायबरेली संसदीय के जरुरत मंद लोगों को अब इलाज मे ढ़ेर सारी मदद मिल सकेगी। केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय गौरीगंज में मौजूद कांग्रेस जनों नें खुशी जाहिर की है। 

No related posts found.