अमेठी: मर्डर केस में गवाही देने जा रहे लोगों पर जानलेवा हमला, 5 गंभीर
अमेठी में पुलिस का बड़ा फेलियर सामने आया जहां गवाही देने जाने के लिए जा रहे परिवार पर हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने अपने साथियों के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: यूपी के अमेठी (Amethi) पुलिस का बड़ा फेलियर सामने आया जहां गवाही (Witness) देने जाने के लिए जा रहे परिवार (family) पर हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला (Attack) कर दिया। हमले में दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर (Refer) कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव (Benipur Village) का है। आरोपियों ने 10 साल पहले इसी घर की बेटी की हत्या कर दी थी। इसी मामले में पीड़ित परिवार आज दीवानी न्यायालय गवाही देने जा रहा था, कोर्ट में मामले पर फाइनल बहस होनी थी। अगर बहस पूरी हो जाती तो आरोपियों को सजा हो जाती है। उसके पहले ही अपराधियों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया।
2014 में की थी बेटी की हत्या
पीड़िता सायरा बानो और उसकी बेटी पर 2014 में बेनीपुर गांव के ही रहने वाले दबंगों ने हमला कर दिया था। जिसमें सायरा बानो की बेटी रुबिया बानो की मौत हो गई थी और हमले में सायरा बानो बच गई थी। इसी मामले में गांव के हिस्ट्रीशीटर हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा समेत कई अन्य आरोपी बनाए गए थे।
मामले में अंतिम गवाही और बहस होनी थी। इसके लिये सायरा बानो, उसका पति कमाल खान, बेटा मकसूद राना, मोहम्मद राना और बहू तराना घर से निकालकर अमेठी कोतवाली पुलिस सुरक्षा लेने जा रही थी। ये सभी जैसे ही घर से बाहर निकले और कुछ दूर गए थे कि हिस्ट्रीशीटर हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पूरे परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: हिस्ट्रीशीटर के हमले में घायल युवक की मौत, पिता और भाई गंभीर
हमला करने वालों में हिस्ट्रीशीटर हकीमुद्दीन के साथ उसके परिवार के निजामुद्दीन कमालुद्दीन रियाजुद्दीन जावेद फिरोज मासूक समेत कई अन्य शामिल थे।
घर में घुसकर किया हमला
दबंगो के हमले से बचने के लिए परिवार अपने घर के अंदर गया। लेकिन दबंगों ने घर के अंदर घुसकर पूरे परिवार पर हमला किया और सभी को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अमेठी सीएएचसी लेकर गई, जहां से कमाल खान पुत्र मोहम्मद उमर 60 वर्ष, मकसूद राना 20 वर्ष मोहम्मद राना 15 वर्ष को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि सायरा बानो और उसकी बहू तराना पत्नी हसमत राना की स्थिति ठीक है।
घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज सीओ अखिलेश वर्मा अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: Hair Cut करवा रहे युवक पर दंबगो ने बोला हमला, पिस्तल दिखा दी धमकी
सीओ अखिलेश वर्मा ने की टीमें गठित
वही पूरे मामले पर सीओ ने कहा कि दो पक्षों में विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमो का गठन कर दिया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर किया जाएगा।
पीडि़ता से सुनाई आपबीती
वही पीड़िता सायरा बानो ने कहा ने कहा कि सभी 302 और 307 के मुल्जिम थे। आज गवाही देने वो लोग न्यायालय जा रहे थे। तभी उन लोगो ने घर मे घुसकर लाठी डंडो, ईंट से हमला कर दिया।
दिनदहाडे परिवार पर जानलेवा हमले से क्षेत्र समेत पुलिस विभाग में भी हडकंप मच गया हैं। मामले में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदगी और मौत के बीच की जंग अस्पताल में लड़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।