अमेरिका ने भारत के इन बाजारों को बताया नकली सामानों का गढ़, बना सकते हैं आपको ठगी का शिकार

हाल ही में अमेरिका ने एक रिसर्च की रिपोर्ट छापी है, जिसमें भारत के चार ऐसे बाजारों के नाम शामिल किए गए हैं, जहां जानें के बाद आप जालसाजी और ठगी की शिकार हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2021, 6:18 PM IST
google-preferred

वॉशिंगटनः भारत में चार ऐसे बड़े बाजार हैं, जहां जाने से पहले आपको ठगी से बचने के लिए सतर्क हो जाना चाहिए। 

हाल ही में अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (USTR) कार्यालय ने नकली और पाइरेटेड सामानों के भारत में फेमस बाजारों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक स्नैपडील  के अलावा भारत के चार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को रखा गया है।

इनमें दिल्ली के पालिका बाजार और टैंक रोड, मुंबई के हीरा पन्ना और कोलकाता के खिदिरपुर बाजार का नाम है। इससे पहले वाली लिस्ट में मिजोरम की राजधानी आइजल के मिलेनियम सेंटर का नाम था, लेकिन अब इसकी जगह पालिका बाजर ने ले ली है। 

यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव (यूएसटीआर) रॉबर्ट लाइथाइजर ने कहा- 'जाली और नकली उत्पादों के आयात से कंपनियों और ग्राहकों दोनों को नुकसान हो रहा है। ग्राहकों को विदेशी सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों की अपर्याप्त नीतियां इसके लिए जिम्मेदार हैं।' उन्होंने कहा कि पायरेसी और जालसाजी से निपटने के लिए सरकार और कंपनियों दोनों के स्तर पर लगातार प्रयास करने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन बाजारों में कानूनी कार्रवाई बहुत मुश्किल है।