अंबेडकरनगर: खून से लथपथ मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अंबेडकरनगर जनपद के बेवाना थाना क्षेत्र के संगिया नारायनपुर के पास युवक का खून से लथपथ शव सडक़ किनारे मिलने से हडक़ंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 July 2024, 2:42 PM IST
google-preferred

अंबेडकरनगर: जनपद के बेवाना थाना क्षेत्र के संगिया नारायनपुर के पास युवक का खून से लथपथ शव सडक़ किनारे मिलने से हडक़ंप मच गया। शव के पास से कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है। वहीं परिजन युवक की गोली मारकर हत्या की बात कह रहे हैं। सुबह जब राहगीरों ने सडक़ के किनारे युवक का शव देखा तो हडक़ंप मच गया। धीरे-धीरे घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची बेवाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बता दें कि बेवाना थाना क्षेत्र के संगिया नारायनपुर के पास सुबह राहगीरों ने सडक़ किनारे बाइक से नीचे गिरे खून से लथपथ एक युवक का शव देखा। सडक़ किसाने शव मिलने की सूचना पर आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर मोजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान मालीपुर थाना क्षेत्र के उस्मापुर के विनोद उपाध्याय 45 वर्ष के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान है और शव के पास से कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है। चर्चा है कि युवक की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बेवाना थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि मृतक के चेहरे पर धारदार चोट के निशान हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्टï होगा की यवुक की मौत कैसे हुई। 

एसपी ने घटना स्थल का लिया जायजा: पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मृतक युवक महरुआ थाना क्षेत्र के दो लोगों के बुलाने पर उनसे मिलने मोटरसाइकिल से गया था। पुलिस उन दोनों लोगों को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। 

Published : 
  • 6 July 2024, 2:42 PM IST

Advertisement
Advertisement