UP News: यूपी के स्कूलों का गजब हाल, विद्यालय में बंधे मिले आवारा मवेशी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी विद्यालय में आवारा पशु बंधे पाए गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

संभल का सरकारी स्कूल
संभल का सरकारी स्कूल


लखनऊः उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी विद्यालय में आवारा पशु बंधे पाए गए। बताया जा रहा है कि विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रोग्राम होना था। प्रशासन द्वारा पुलिस को बुलाकर पशुओं को बाहर निकाला गया फिर जाकर किसी तरह कार्यक्रम संपन्न हो पाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, संभल जिले के काजी बेहटा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार का विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रोग्राम होना था। लेकिन प्रशासन ने पहुंचने पर पाया कि वहां आवारा पशु बंधे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस को बुलाकर आवारा पशुओं को बाहर निकाला गया। फिर किसी तरह कार्यक्रम संपन्न हो पाया। बता दें कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

यह भी पढ़ें | UP News: सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे आचार्य प्रमोद कृष्णम, अचानक क्यों मिले पीएम मोदी से?

क्यों स्कूल बने गौशाला

यह भी पढ़ें | संभल में शहीद हुए सिपाहियों के घर पर मातम का माहौल, सम्‍मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण आवारा पशुओं के आतंक से परेशान थे। फसलों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने स्कूलों में आवारा पशुओं को बांध दिया था। स्कूल में पशुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ग्रामीणों द्वारा ही इसे वायरल किया गया है।    










संबंधित समाचार