अमनदीप और वाणी, महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण में शीर्ष दो स्थानों पर कायम

अमनदीप द्राल और वाणी कपूर ने क्रमशः एक अंडर 69 और ईवन पार का स्कोर बनाकर मंगलवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण में अच्छी शुरुआत की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2023, 7:38 PM IST
google-preferred

अमनदीप द्राल और वाणी कपूर ने क्रमशः एक अंडर 69 और ईवन पार का स्कोर बनाकर मंगलवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण में अच्छी शुरुआत की।

यह दोनों स्टार खिलाड़ी पहले दौर के बाद शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं।

श्वेता मानसिंह ने भी अच्छी शुरुआत की तथा वह एक ओवर 71 का कार्ड खेलकर आस्था मदान और खुशी खानिजौ के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है।

पिछले सप्ताह की उपविजेता जसमीन शेखर, नेहा त्रिपाठी, सहर अटवाल और जेनिया डासनी संयुक्त छठे स्थान पर हैं। इन सभी ने दो ओवर 72 का स्कोर बनाया।

 

No related posts found.